Barh

Apr 15 2023, 13:15

पर्यावरण एवं वन विभाग के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों से करवाया जाता है बाल मजदूरी

बाढ़ के पंडारक प्रखंड कार्यालय से सटे पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यालय परिसर इलाके में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से प्लांट लगाने वाले पॉलिथीन में मिट्टी भरवाने का काम करवाया जाता है

इलाके के बच्चे अब फूलना जाकर चंद पैसे कमाने के लिए दिनभर पॉलिथीन बैग में मिट्टी भरने का काम करते हैं छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि 100 पॉलिथीन बैग में मिट्टी भरने पर उन्हें ₹30 दिया जाता है

मामले पर पदाधिकारी ने चुप्पी साध दी है वही मामले को लेकर जब अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार से बात की गई तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला कार्यालय से किए जाने की बात कही है/

Barh

Apr 15 2023, 13:09

10 महीने से अमृत सरोवर जीर्णोद्धार का काम अधर में लटका, बरसात आने पर फिर होगी परेशानी

संवाद सहयोगी बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत ग्वासा शेखपुरा पंचायत के धानुक टोली चौक के पास सड़क किनारे अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार का काम वर्ष 2022 -23 योजना के तहत सड़क किनारे बोर्ड लगा कर शुरू तो कर दिया गया।

लेकिन ज्यादा पानी का हवाला देकर बीच में काम को छोड़ दिया गया। अब तालाब का पूरा पानी सूख जाने के बावजूद भी काम शुरू नहीं किया जा रहा है।जिसके चलते योजना अधर में लटक गई है।

इस योजना पर कुल 113340 खर्च होंगे और मनरेगा योजना से शाम की स्वीकृति मिल जाने के बावजूद भी आज भी काम अधर में लटका हुआ है। इलाके के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू कुमार के द्वारा इस योजना का प्रारंभ किया तो गया था लेकिन योजना आधा अधूरा पड़ा हुआ है।गुड्डू कुमार का कहना है

कि बीच में तकनीकी परेशानी आ जाने के चलते काम रुका हुआ है। वहीं मनरेगा पदाधिकारी से जब मामले पर बात की गई तो उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं बताया। पदाधिकारी ने बताया कि फिर से जानकारी लेकर वस्तु स्थिति बताई जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने में काम में देरी होने के चलते आक्रोश है।

Barh

Apr 15 2023, 13:07

गाली गलौज तोड़ फोड़ तथा जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाने में की गई शिकायत

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के कोंदी पंचायत में तोड़ फोड़ एवं गाली गलौज की घटना तथा जान से मारने की घटना को लेकर पंडारक थाने में कोंदी निवासी शंभूनाथ ने एक लिखित शिकायत की है।

लिखित आवेदन में कहा गया है कि असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृति के रामा यादव नाम का व्यक्ति 12 अप्रैल को 4 बजे शाम में सामुदायिक भवन पंचायत कार्यालय कोंदी में आकर कोंदी पंचायत के मुखिया, जो कि शंभूनाथ के भाई है, को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी है।

इतना ही नहीं कार्यालय आकर ईंट पत्थर चलाया गया और वहां खड़ी चारपहिया वाहन को तोड़ दिया गया। इस बाबत लिखित आवेदन में कहा गया है कि रामा यादव मनबढ़ एवं आपराधिक छवि का व्यक्ति है,

जो पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसके कारण वह जेल भी जा चुका है। इस बाबत पंडारक थाने में आवेदन देकर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Barh

Apr 11 2023, 11:16

दो छोटी-छोटी बच्ची पहुंची थाने, पड़ोसी पर मारपीट किए जाने की शिकायत की

बाढ़ : बाढ़ थाना परिसर में सोमवार की संध्या दो छोटी छोटी बच्ची थाना पहुंचकर रोने लगी। पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि वह वाजिदपुर मोहल्ला की रहने वाली है। उसके पिता महेश पासवान की करीब7 साल पहले मौत हो गई थी। 

गरीब होने के चलते उसकी मां फसल कटाई के लिए दूसरे गांव गई हुई है। वहीं बगल के एक पड़ोसी दोनों बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट और गाली गलौज करते हैं।साथ ही बार-बार जान मार देने की धमकी देते हैं। 

पुलिस के सामने दोनों बच्चे जब रोने लगी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को पुलिस वाहन पर बैठा कर मामले की छानबीन करने के लिए मौके वारदात पर पहुंच गई। बच्चियों के रोने धोने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश पड़ोसी को सबक सिखाया जाने की बात कही।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 11 2023, 11:00

जन वितरण दुकानदार से मांगी रंगदारी, जबरन अनाज भी उठाकर ले गए

बाढ़ : बाढ़ के नवादा पंचायत अंतर्गत लाला बागी गांव के जन वितरण दुकानदार सरवन कुमार ने बाढ़ पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए जानमाल की रक्षा की भी मांग की है। 

सरवन का कहना है कि बगलगीर रविंद्र महतो के द्वारा अक्सर उनके साथ जातिसूचक गाली गलौज देते हुए मारपीट करते है। 50 हजार की रंगदारी मांगी जा रही है। 

एक दिन पहले रविंद्र ने जबरन कंट्रोल का अनाज लेकर जाने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। 

पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 08 2023, 19:19

बाढ़: सरकारी मध्य विद्यालय डुमरिया स्कूल के छात्र पेश कर रहे स्वच्छता की नजीर

बाढ़: हाथों की सफाई इस समय कितनी जरूरी है ये बात आपको एक बच्चा भी बचा सकता है। हमें अपने हाथों की साफ-सफाई को लेकर जागरूक रहना होगा।

 कुछ ऐसी ही जागरूकता बाढ़ के एक सरकारी स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया के बच्चों में देखी जा रही है। यहां लगे हाथ धोने के एक खास सिस्टम की वजह से जहां छात्रों में हाथ धोने की अच्छी आदत पड़ रही है, वहीं इससे पानी की बचत भी हो रही l इसमें हाथों की सफाई भी शामिल हैं। यहां के सरकारी स्कूल के छात्र लोगों के बीच साफ-सफाई की मिसाल पेश कर रहे हैं। यहां के बाढ़ प्रखंड के टाल इलाके इलाके में स्थित 300 छात्र हाथ की सफाई की जरूरत से पूरी तरह वाकिफ हो चुके हैं।

नव नियुक्त शिक्षक उमेश कुमार बताते हैं कि छात्रों को 20 सेकेंड तक हाथ धोने के लिए प्रेरित करता है। इतना ही नहीं इसमें पानी बचाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा हैl

 इसमें एक हैंड वॉश स्टेशन बनाया गया है, जिसमें एक साथ 14 छात्र अपने हाथ धो सकते हैं। इस दौरान छात्रों को साबुन से अच्छी तरह से अपने हाथ धोने होते हैं। इसमें इस तरह की भी व्यवस्था है कि अगर कुछ ही छात्रों को हाथ धोना है तो बाकी की पानी सप्लाई बंद की जा सकती है।

Barh

Apr 08 2023, 19:18

मेधा आश्रम में आज बालिका एवं महिला स्वस्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 बाढ़ नगर के लंगरपुर रोड में अवस्थित मेधा आश्रम स्कूल में रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में "बालिकाओं और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक कार्यशाला" का आयोजन किया गया. 

जिसमें डॉ. मेधा कुमारी ने छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म में स्वच्छता नहीं होने के कारण महिलाओं की जान भी जा रही है। हमारा देश सर्वाइकल कैंसर में पहले नंबर पर हैं, इसलिए मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता न रखने पर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। यह संक्रमण कभी-कभी यूटरस तक भी पहुंच जाता है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। मासिक धर्म के समय सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल करें।

महिलाएं व लड़कियां स्वास्थ्य के प्रति हमेशा से ही लापरवाह रही हैं। जानकारी के अभाव में कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। कामकाजी या घरेलू महिलाओं, पढ़ाई कर रही किशोर वय की बच्चियों को अपने काम छोड़कर घर बैठने की आवश्यकता नहीं, सही जानकारी और सुविधा सहुलियत की व्यवस्था हो तो यथावत जिम्मेवारियों का निर्वहन कर सकती हैं।

इस कार्यशाला में सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज की, पुरुषों का प्रवेश वर्जित रखा गया।

अंत में विद्यालय परिवार ने सामुहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया.

Barh

Apr 08 2023, 19:16

बाढ़: जलगोविंद स्थित मुखियापति अरविंद कुमार उर्फ भगत के घर पर पुलिस ने की छापेमारी


बाढ़: थाना क्षेत्र के जलगोविंद स्थित मुखियापति अरविंद कुमार उर्फ भगत के घर पर बीती देर रात लखीसराय की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से गहन छापेमारी की।

 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगत के पास एके-47 हथियार उपलब्ध है, परंतु जब छापेमारी की गई, तो पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। इससे धानुक समाज में आक्रोश है।

 लोगों का कहना है कि सिर्फ परेशान और तंगो-तबाह करने के लिए सरकार के द्वारा इस तरह का कार्य किया गया है।

Barh

Apr 08 2023, 19:16

बाढ़ के बिचली मलाही में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व जहानाबाद सांसद का कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत


बाढ़: बिचली मलाही में शनिवार को जहानाबाद सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव चंदेश्वर चंद्रवंशी का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 बता दें कि वो पटना से लखीसराय एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में वे बिचली मलाही में थोड़ी देर के लिए रुके, जहां चंद्रवंशी समाज के लोगों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी जी के सामंजस्य से चल रही है और जिस तरह से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है, आने वाले चुनाव में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा। 

हालांकि बिहार सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में केंद्र सरकार अड़ंगा भी लगा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली जो राशि है, वह समय पर विमुक्त नही की जाती है तथा बिहार को विकास हेतु कोई राशि भी मुहैया नहीं कराया जा रहा।

 बिहार में दंगे के बारे में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में जो दंगे हुए वो सुनियोजित थे तथा व्यवस्थित ढंग से दंगा करवाया गया था, लेकिन हम धन्यवाद देते हैं मोदीजी को और यहां के प्रशासन को कि समय रहते बहुत जल्द दंगे को भड़कने से पहले रोक दिया गया, अब कहीं कुछ नही है, चारो तरफ शांति है। 

जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना से समाज के मुख्य धारा से वंचित लोगों को जरूर फायदा होगा। इससे सरकार को भी विकास करने में सुविधा होगी, किस मद में कितना खर्च करना है? इसलिए जातीय जनगणना समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। 

मौके पर जदयू के अशोक चंद्रवंशी, अरुण कुमार, रणधीर कुमार, डॉक्टर शोभा सिंह, सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Barh

Apr 08 2023, 19:06

बाढ़: नाजायज टैक्स वसूली के विरोध में ई रिक्शा चालकों ने किया NH31 जाम


बाढ़ के ई रिक्शा एवं ऑटो चालकों ने रेलवे के स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा नाजायज टैक्स वसूली के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। 

आक्रोशित ई रिक्शा चालकों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन किया तथा नारेबाज़ी इंकलाब जिंदाबाद करते हुए NH 31 पर पहुंच गए। जहाँ उन्होंने सड़कों पर एक जगह जमा होकर दोनों तरफ के यातायात को बाधित कर दिया और नाजायज टैक्स वसूली के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

जाम की सूचना मिलने पर मौके पर बाढ़ थाना की पुलिस पहुंची तथा समझा - बुझा कर जाम को हटाया गया तथा यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया। इस अवसर पर गरीबों तथा किसान मजदूरों के हिमायती शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी ई रिक्शा चालकों के पक्ष लेते नज़र आये।

 वहीं ई रिक्शा चालक संघ के महासचिव सुजीत कुमार ने कहा कि बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में ही दो टैक्स लिया जा रहा है, एक तो नगर परिषद को टैक्स दे रहे हैं तथा दूसरा अवैध वसूली रेलवे के द्वारा काटा जा रहा है। 

उसने यह भी कहा कि वसूली के खिलाफ सूचना पहले ही पुलिस प्रशासन को दे चूके हैं, ग्रामीण एस पी को भी सूचना दे चुके हैं लेकिन किसी भी प्रकार का समझौता या परिणाम नही आया है। अत्यधिक और नाजायज वसूली के कारण हमलोगों की भूखों मरने की नौबत हो गयी है। इसलिए सड़कों पर उतरना पड़ा है।